महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर वीआईपी और वाम दलों की मांगों के कारण स्थिति उलझ गई है। कांग्रेस 50-55 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है, लेकिन वीआईपी 30 सीटों से कम पर समझौता नहीं कर रही है, जिससे वाम दलों ने भी दबाव बढ़ा दिया है। भाकपा माले कम से कम 30 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है।