श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था जम्मू से बुधवार तड़के रवाना हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विधिवत पूजन-अर्चन के बाद शंख ध्वनि और हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया। पहलगाम व बालटाल मार्ग से रवाना होने वाले श्रद्धालु वीरवार को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।