ख़बर गुजरात के वडोदरा से...जहां कुछ लोगों ने दो समुदायों के बीच टेंशन पैदा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है...मामला वडोदरा के संवेदनशील इलाका माने जाने वाले जूनीगढ़ी की है..जहां पथराव की घटना हुई है...सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट के बाद एक समुदाय विशेष के लोग सिटी पुलिस स्टेशन पहुंच गए...