अमित शाह आज बिहार के रोहतास और बेगूसराय दौरे पर हैं। थोड़ी देर में वो रोहतास के डेहरी ऑन सोन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने वाले हैं। बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का ये दौरा पार्टी की रणनीति तय करने और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।