लगातार छह सत्रों की तेजी के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक लाल निशान में खुले। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीएसई सेंसेक्स में 262.05 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह 81,738.66 पर आ गया।