Shubman Gill Century: शुभमन गिल का भी गरजा बल्ला, बतौर कप्तान पहले ही मैच में ठोक दिया शतक
Loading Video ...
Updated on:
Shubman Gill Century: शुभमन गिल का भी गरजा बल्ला, बतौर कप्तान पहले ही मैच में ठोक दिया शतक
भारतीय टीम की कप्तानी मिलते ही शुभमन गिल रनों की बरसात कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले ही दिन गिल ने शतक लगा दिया। स्टंप के समय 175 गेंद पर 127 रन बनाकर खेल रहे थे। यह इंग्लैंड में गिल का पहला शतक भी है।