इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से डायरिया और उल्टी‑दस्त का प्रकोप हुआ, जिससे 7‑9 लोगों की मौत और 200‑300 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए। पानी में बैक्टीरिया और सीवेज मिला था, मुख्य कारण पाइपलाइन में लीकेज और शौचालय के पास की नाली से गंदा पानी सप्लाई में मिलना बताया गया।