दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हुए पथराव की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब तक पुलिस ने पांच लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार लोगों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।