भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। तीसरे सेशन तक साउथ अफ्रीका को 159 पर समेट दिया। बुमराह ने पांच विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारत ने स्टंप्स तक एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं।