केरल की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है। स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में ऐतिहासिक जीत हासिल की है और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) से सत्ता छीन ली है। यह वही निगम है, जिस पर LDF पिछले 40 सालों से ज्यादा समय से काबिज था।