सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लाल किला के पास जिस कार में धमाका हुआ था उस i20 कार को डॉक्टर उमर चला रहा था। सूत्रों के मुताबिक i20 कार चलाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर उमर ही था ये अब साफ हो गया है। दरअसल DNA रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है।